Sunday, August 30, 2020

Islamic baate sune

 *JOIN*

*📘 7.अल नूरी

*फ़िक़ही पहेलियां क़िस्त 57*


*मुतफ़र्रिक़ाते नमाज़ की पहेलियां 8*


2️⃣8️⃣ सवाल----- वह कौन सी नमाज़ है जो किसी उज़्र (मजबूरी) के सबब फ़ौत हो गई (छूट गई) मगर उसकी क़ज़ा सिर्फ़ दूसरे रोज़ पढ़ी जाएगी, उसके बाद नहीं पढ़ी जाएगी,


2️⃣8️⃣ जवाब----- वह नमाज़े ईदुल फ़ितर है कि जो किसी उज़्र (मजबूरी) के सबब फ़ौत हो जाए (छूट जाए) तो सिर्फ़ दूसरे रोज़ उसकी क़ज़ा पढ़ी जाएगी उसके बाद नहीं पढ़ी जाएगी,


📘 दुर्रे मुख़्तार मअ् शामी जिल्द 1 सफ़ह 561)


2️⃣9️⃣ सवाल----- वह कौन सी नमाज़ है कि अगर वह छूट जाए तो दूसरे रोज़ उसकी क़ज़ा पढ़ी जाएगी, और दूसरे रोज़ भी ना पढ़े तो तीसरे रोज़ पढ़ी जाएगी, और तीसरे रोज़ के बाद फिर उसकी क़ज़ा कभी नहीं पढ़ी जाएगी,


2️⃣9️⃣ जवाब----- वह ईदुल अज़हा (यानी बकर ईद) की नमाज़ है कि अगर वह दसवीं ज़िलहिज्जा को उज़्र या बगैर उज़्र के ना पढ़ी जाए तो दूसरे रोज़ उसकी क़जा पढ़ी जाएगी, और दूसरे रोज़ भी ना पढ़ी जाए तो तीसरे रोज़ पढ़ी जाएगी, फिर उसके बाद कभी उसकी क़ज़ा नहीं पढ़ी जाएगी,


📘 दुर्रे मुख़्तार मअ् रद्दुल मोहतार जिल्द 1 सफ़ह 562)

📔 शामी )


3️⃣0️⃣ सवाल----- ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए लोग जमा हुए तो सूरज ग्रहण लग गया और जनाज़ा भी आ गया, तो उन तीनों में से कौन सी नमाज़ पहले पढ़ी जाएगी,


3️⃣0️⃣ जवाब----- पहले नमाज़े जनाज़ा पढ़ी जाएगी, इसी तरह जुमा या किसी फ़र्ज़ नमाज़ के वक़्त जनाज़ा आ जाए तो पहले उसी की नमाज़ पढ़ी जाएगी बशर्त यह के फर्ज़ के क़ज़ा होने का अंदेशा ना हो,


📔 अल अश्बाह वन्नज़ाइर सफ़ह 361)

📗 अजाइबुल फ़िक़ह सफ़ह 163---164) 


Next........


*🌹 तालिबे दुआ 🤲👇*


हज़रत मुफ़्ती मुहम्मद ज़ुल्फ़ुक़ार ख़ान नईमी साहब क़िब्ला व हज़रत मुफ़्ती मुहम्मद क़ासिम रज़ा नईमी साहब क़िब्ला और ग़ुलामे ताजुश्शरिअह अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी, मुरादाबाद यूपी इंडिया,


*📗 7.अल नूरी मैसेज 📘*


🌹📓📔📕📙📗📘📚🌹

No comments:

Post a Comment

Islamic baate sune

 *JOIN* *📘 7.अल नूरी *फ़िक़ही पहेलियां क़िस्त 57* *मुतफ़र्रिक़ाते नमाज़ की पहेलियां 8* 2️⃣8️⃣ सवाल----- वह कौन सी नमाज़ है जो किसी उज़्र (म...